कांके: शुक्रवार को योग दिवस पर साइंस विजन पब्लिक स्कूल मारवा में योग शिविर आयोजित कर योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित वर्ग नर्सरी से दसवीं तक के सभी विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यालय के निदेशक ने सभा को संबोधित करते हुए योगा से होने लाभ को सविस्तार बताया और निरोग रहने के टिप्स दिए। प्राचार्या बीना देवी ने अपने संबोधन में प्रतिदिन योगाभ्यास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर वर्ग 5वीं एवं 6 वीं के लिए “जल का महत्व ” वर्ग 7वीं एवं 8वीं के लिए, पेड़ – पौधे के महत्व” व वर्ग 9वीं एवं 10 वीं के लिए “योगा का महत्व” पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें प्रथम पुरस्कार हफसा नसीर, प्रियंका कुमारी एवं प्रिया कुमारी को प्राप्त हुआ ।जबकि द्वितीय पुरस्कार प्रतिभा कुमारी, वर्षा कुमारी एवम सना रुकसार परवीन को दिया गया वहीं तृतीय पुरस्कार के लिए शिवानी कुमारी, काजल कुमारी एवम तमन्ना कौशर चुना गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मोईनुल इस्लाम, रजाउर रहमान, मौसमी साहू, दिया सिंह, मसीउल्लाह अंसारी, सुनील कुमार, कौसरी नाज़, रौशन आरा, जाबिर अंसारी, तालिब अंसारी, नसीम अहमद, मनिता देवी, ललिता देवी, मनोज कुमार, स्वाति कुमारी आदि की अहम भूमिका रही।
This post has already been read 1041 times!