लोडेड देशी पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार

साहेबगंज। जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के बांझी हाट से लोडेड देशी पिस्तौल सहित जिन्दा कारतूस के साथ भगवान दास को गिरफ्तार किया गया है। वह कबूतर खोपी चानन का रहने वाला है। एसडीपीओ नवल शर्मा ने मंगलवार को बताया कि एसपी को बांझी बाजार से  किसी ने सूचना दी कि बांझी हाट में एक युवक देशी कट्टा से फायरिंग कर लोगों डरा धमका रहा है। एसपी ने थाना प्रभारी को टीम गठित कर युवक को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। बोरियो थाना के अनि धनपति लोहरा, एएसआई आरके सिंह पुलिस बल के साथ बांझी हाट पहुंचकर युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से लोडेड देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस और दो मोबाईल जब्त किया। गिरफ्तार युवक के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

This post has already been read 10353 times!

Sharing this

Related posts