मुंबई। पांचवे योगा दिवस के मौके पर शुक्रवार को बालीवुड सितारों ने भी इस दिन को अपने अपने अंदाज में मनाया। सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं शिल्पा शेट्टी, जिन्होंने योगा डे के मौके पर मुंबई के गेट वे आफ इंडिया पर एक घंटे से भी ज्यादा वक्त तक योगा किया। बालीवुड में फिटनेस को लेकर शिल्पा शेट्टी सबसे ज्यादा चर्चित रहती हैं। फिटनेस को लेकर हमेशा एलर्ट रहने वाले अक्षय कुमार ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी मां अरुणा भाटिया की योगा करते हुए फोटो शेयर की। अक्षय ने पोस्ट में लिखा कि उनकी मां ने 75 साल की उम्र में घुटने की सर्जरी के बाद योगा करना शुरु किया और अब ये उनकी दिनचर्या का प्रमुख हिस्सा बन चुका है। बिग बास में रह चुकी हरियाणवी गायिका सपना चौधरी ने योगा करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की, तो बिग बास की एक और पूर्व प्रतियोगी मोनालिसा ने भी योगा करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। बिपाशा बसु, टिंवकल खन्ना, परिणीती चोपड़ा, उर्मिला मातोंडकर और जैक्लिन फर्नांडिज ने सोशल मीडिया पर योगा करते हुए अपने फोटोज शेयर किए। मल्लिका शेरावत, दिलजीत दोसांझ, कोंकणासेन शर्मा, दिया मिर्जा के साथ साथ अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अनुपम खेर, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विकी कौशल ने भी योगा दिवस मनाया।
This post has already been read 10402 times!