अमरीश पूरी के पोते वर्धन पूरी और शिवालिका ओबरॉय की आगामी फिल्म ‘ये साली आशिकी’ का पहला गाना ‘हवा बनके’ शुक्रवार को रिलीज हो गया है। इस गाने को अरमान मलिक ने गाया है। इस गाने का म्यूजिक हितेश मोदक ने तैयार किया है,जबकि लिरिक्स तनवीर गाजी के है। फिल्म का यह गाना वर्धन पूरी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वर्धन ने लिखा -‘ये जादू है। ये प्यार है।यहां है मेरा फेवरेट गाना आपके लिए#हवा बनके
‘ये साली आशिकी’ का यह गाना सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।यह एक रोमांटिक सॉन्ग है।हाल ही में फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर जारी हुआ था,जिसे सोशल मीडिया पर अच्छा रेस्पोंस मिला।यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म से वर्धन और शिवालिका दोनों अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रहे है।इस फिल्म को डॉ. जयंतीलाल गड्डा (पेन) और राजीव अमरीश पुरी प्रस्तुति करेंगे। चिराग रुपारेल इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे।यह फिल्म 22 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
This post has already been read 6540 times!