रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी यशोदा बेन रविवार को धनबाद पहुंचीं। प्लेटफॉर्म पर लोगों ने उनका स्वागत किया। वे यहां पर अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा की ओर से आयोजित सम्मान सह अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।जशोदा बेन हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस से धनबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची। अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के पदाधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका किया। वहां से धनबाद डीएसपी (विधि व्यवस्था) मुकेश कुमार ने स्कॉट करते हुए जशोदा बेन को सर्किट हाउस पहुंचा। सर्किट हाउस में ही उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन गुप्ता ने बताया कि लिंडसे क्लब में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि जशोदा बेन के अलावा केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जशोदा बेन जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर में पूजा करेंगी। वहां से राजेंद्र सरोवर (बेकार बांध) जाने की भी योजना है।
न कोई तामझाम और न ही कार्यकर्ताओं की भीड़
यशोदा बेन के पहुंचने पर धनबाद स्टेशन पर न कोई तामझाम, न ही कार्यकर्ताओं की भीड़ और न ही भाजपा का कोई सदस्य दिखा। सुरक्षा के नाम पर भी कोई विशेष तामझाम नहीं। अपने कुछ सगे संबंधियों और सादगी के साथ एक साधारण यात्री की तरह यशोदा बेन आई। सुरक्षा के नाम पर रेल और झारखंड पुलिस के कुछ अधिकारी ही प्लेटफार्म पर उपस्थित थे।
This post has already been read 8567 times!