नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं व सांसदों ने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। सोमवार को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में आडवाणी, डॉ सत्यनारायण भूरिया, समेत कई सांसदों, पूर्व सांसदों ने चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर चौधरी को याद किया। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर चौधरी चरण सिंह के बारे में संसद ग्रंथालय में उपलब्ध पुस्तकों की एक प्रदर्शनी भी संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में लगाई गई । इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशिष्टजनों को लोक सभा सचिवालय द्वारा हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित चौधरी चरण सिंह के जीवनवृत्त वाली पुस्तिका भेंट की गई । उल्लेखनीय है कि भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा ने 23 दिसम्बर 1993 को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में चौधरी चरण सिंह के चित्र का अनावरण किया था ।
This post has already been read 5867 times!