विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री : भारतीय एथलीटों ने दूसरे दिन दो स्वर्ण सहित पांच पदक जीते

दुबई : फाजा अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय पैरा एथलीटों ने दो स्वर्ण सहित कुल पांच पदक हासिल किए।
पैरा एथलीट सिमरन ने महिला 100 मीटर टी13 स्पर्धा में 12.74 सेकेंड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। 2019 में चीन ग्रां प्री के बाद यह उनका दूसरा अंतरराष्ट्रीय पदक है। 
 इस बीच, 36 वर्षीय नीरज यादव ने पुरुषों की डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) एफ55 स्पर्धा में 35.49 मीटर दूरी नापकर स्वर्ण पदक जीता। पुरुष लंबी कूद टी44 स्पर्धा में प्रवीण कुमार ने 5.95 मीटर तथा प्रदीप ने 5.73 मीटर छलांग लगाकर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। 
 महिलाओं की भाला फेंक एफ34 स्पर्धा में भाग्यश्री महावीर जाधव ने 11.36 मीटर थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता। इससे पहले, चैंपियनशिप के पहले दिन पैरा एथलीट्स देवेंद्र कुमार और निमिषा सुरेश चक्कुनगालपरांबिल ने अपनी-अपनी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते थे। 

This post has already been read 4519 times!

Sharing this

Related posts