दोहा। कतर के मुताज एसा बारशिम ने वर्ल्ड ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप की ऊंची कूद स्पर्धा में अपना खिताब बरकरार रखा। 28 साल के बारशिम ने शुक्रवार रात खचाखच भरे खलीफा स्टेडियम में 2.37 मीटर की कूद लगाई और गोल्ड मेडल हासिल किया। दूसरे नंबर पर रहने वाले मिखेल अकीमेंको ने सिल्वर और इलिया इवानयुक ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। वहीं, स्टीवन गार्डिनर ने 43.48 सेकंड के समय से राष्ट्रीय रेकॉर्ड बनाते हुए 400 मीटर का खिताब अपनी झोली में डाला। उन्होंने 2017 में विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था। कोलंबिया के एंथनी जाम्ब्रानो ने 44.15 सेकंड के समय से सिल्वर और अमेरिका के फ्रेड करले ने 44.17 सेकंड के समय से ब्रॉन्ज मेडल जीता।
This post has already been read 6718 times!