महिलाएं हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर रही हैं: नागेंद्र कुमार

धनबाद । जिले के एग्यारकुण्ड प्रखंड अंतर्गत शिवलीबाडी उत्तर पंचायत के पंचायत भवन में बुधवार को आजीविका महिला ग्राम संगठन के 10 समूहों की बैठक का उद्घाटन माले नेता सह जिला परिषद प्रतिनिधि नागेन्द्र कुमार ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम में आई महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज महिलाओं में जागरूकता आईं है और महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर कामयाबी हासिल कर रहीं हैं।

 समूह के कामों में हमारा सहयोग आप लोगों को मिलता रहेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि उपस्थित महिलाओं के उत्साह देखने से लग रहा है कि समूह के माध्यम से कामयाबी हासिल करेंगी।  प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक रमेश कुमार मंडल व पीआरपी राजू कुमार ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि आजीविका महिला ग्राम संगठन के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना है। इसमें समूह बनाकर कुटीर उद्दोग चलाने का कार्यक्रम है। इस समूह को बैंक से लोन लेने पर मात्र एक प्रतिशत ब्याज लगेगा।

This post has already been read 7328 times!

Sharing this

Related posts