पटना : बड़ी खबर आ रही है पटना से जहां गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में महिला सिपाही का मिला शव मिलने से हडकंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक़ रेलवे ट्रैक के किनारे शव मिला है। जबकि एक दूसरा कॉन्स्टेबल घयाल बताया जा रहा है जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच में चल रहा है,मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी।झारखंड पुलिस में दोनों हैं कॉन्स्टेबल।
बताया जा रहा है कि झारखंड पुलिस की जिस महिला सिपाही की मौत हुई है, उसका नाम नंदनी कुमारी है. जबकि गंभीर रूप से घायल हुए पुरुष सिपाही का नाम सरोज कुमार झा है।पटना जंक्शन और सचिवालय हॉल्ट के बीच इन दोनों ने गुरुवार की सुबह करीब पौने 11 बजे अप लाइन से गुजर रही ट्रेन के आगे छलांग लगा दी।आधार कार्ड, मोबाइल बरामद हुआ है. ये दोनों पटना कैसे पहुंचे? इस तरह का खतरनाक कदम क्यों उठाया? अभी इसकी जांच चल रही है. थानेदार के अनुसार मामला अफेयर का हो सकता है. दोनों ही झारखंड के देवघर जिला पुलिस बल में हैं।देवघर के साइबर थाना में दोनों की पोस्टिंग थी।
This post has already been read 7236 times!