गोली लगने से महिला की मौत, एक गिरफ्तार

रांची । रांची के कचहरी रोड स्थित बिहार क्लब के अध्यक्ष व समाजसेवी रामधन बर्मन की साली शांति देवी की गोली लगने से मौत हो गई। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की देर रात विश्वकर्मा पूजा होने के बाद घर के लाइसेंसी हथियार को रामधन बर्मन के बेटे विवेक वर्मन उठाकर अलमारी में रखने जा रहा था। इसी क्रम में  एकाएक गोली चल गयी। पलंग पर सोयी हुई शांति देवी के पीठ में गोली लगी और छाती की ओर से बाहर निकल गयी। आनन-फानन में परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरों ने शांति देवी को मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने बताया कि मामले में विवेक वर्मन को  गिरफ्तार किया गया है। साथ ही लाइसेंसी राइफल को जब्‍त कर लिया है। मृतका के पुत्र गौरव सिंह के बयान पर मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।शांति देवी व उनका पूरा परिवार रामधन बर्मन के घर में ही एक साथ रहता है।

This post has already been read 6523 times!

Sharing this

Related posts