देवघर । आसनसोल मंडल रेल के मथुरापुर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को ट्रेन से गिरकर महिला की मौत हो गयी। रेल राजकीय पुलिस थाना जसीडीह के एएसआई डीके तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों ने रेल ट्रैक पर महिला का शव होने की सूचना दी।
शव की पहचान जामताड़ा जिले के गुल्ली पत्थर गांव की कबीला बीबी (30) के रूप में की गयी है। महिला के पास से रोहिणी कुमड़ा बाद से विद्यासागर तक का रेलवे टिकट प्राप्त हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया गया।
This post has already been read 9693 times!