रांची : विधानसभा चुनाव 2019 तक झारखंड में लाेगाें काे नए ट्रैफिक नियमाें से राहत मिलेगी। चुनाव तक या ताे पुलिसिया कार्रवाई राेकी जाएगी या फिर गुजरात की तर्ज पर जुर्माने में संशाेधन हाेगा। परिवहन विभाग के अधिकारी इसके लिए रास्ता निकालने में जुट गए हैं।
परिवहन मंत्री सी.पी. सिंह ने भी इस पर हामी भरी है क्याेंकि नए ट्रैफिक नियम से लाेगाें काे हाे रही परेशानी और आक्राेश से भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सरकार काे अवगत करा दिया है। भाजपा के एक खेमे ने साफ कर दिया है कि अगर जल्दी ही पुलिसिया कार्रवाई नहीं राेकी गई ताे विपक्ष इसे चुनाव में मुद्दा बनाएगा।
आम लाेग भी वाेट से चाेट पहुंचा सकते हैं।
इसे देखते हुए परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने विभागीय अधिकारियाें काे गुजरात की तरह रास्ता निकालने का निर्देश दिया है।
उम्मीद है कि नियम में संशाेधन करने या लाेगाें के जागरूक हाेने तक तीन महीने पुलिसिया कार्रवाई पर राेक लगाई जाएगी।
This post has already been read 10606 times!