नई दिल्ली। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और लद्दाख को अलग कर दो केंद्रशासित राज्य बनाने का ऐतिहासिक फैसला किया था। आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इस बीच खबरों का बाजार गर्म रहा कि गृहमंत्री अमित शाह 15 अगस्त को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहरा सकते हैं। वहीं, इसको लेकर सरकार ने बयान जारी किया है
अमित शाह का जम्मू-कश्मीर जाने का कोई प्लान नहीं न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि गृहमंत्री अमित शाह का 15 अगस्त को जम्मू-कश्मीर या श्रीनगर जाने का कोई प्लान नहीं है। अगर केंद्रीय मंत्री अमित शाह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल चौक जाकर तिरंगा फहराते हैं तो यह पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का दूसरा ऐतिहासिक कदम होगा। इसके पहले, मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला करते हुए जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटा दिया था।
This post has already been read 6799 times!