विक्रमसिंघे ने त्यागपत्र सौंपा, सरकारी आवास भी खाली किया

कोलंबो। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को औपचारिक रूप से अपना त्यागपत्र सौंप दिया। विक्रमसिंघे ने इसके साथ ही अपने आधिकारिक आवास ‘टेम्पल ट्री’ को भी खाली कर दिया ताकि नए प्रधानमंत्री उसमें रह सकें। कोलंबो गजट ने यह जानकारी दी। विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति चुनाव में अपने कनिष्ठ सजीत प्रेमदास की हार के बाद बुधवार को अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी। राष्ट्रपति चुनाव में गोटबाया विजयी रहे थे। जनवरी 2015 से नवंबर 2019 तक विक्रमसिंघे प्रधानमंत्री पद पर रहे।

This post has already been read 5930 times!

Sharing this

Related posts