यह घटना तेलंगाना के नलगोंडा की है। अंतिम संस्कार के वक्त भाई की कलाई जब सूनी देखी तो बहनें अपनी राखी लेकर दौड़ पड़ीं जो उन्होंने बड़े प्यार से खरीदी थी। भाई के पार्थिव शरीर पर राखी बांधते हुए सिसकती बहनों ने हर किसी का दिल चीरकर रख दिया।
देशभर से रक्षाबंधन पर भाई-बहन के प्यार वाली कई तस्वीरें सामने आईं लेकिन एक तस्वीर ने सबको रुला दिया। तेलंगाना के नलगोंडा में पांच बहनों ने भाई की कलाई पर राखी तो बांधी लेकिन उसके बेजान हाथ अब कभी उन्हें आशीर्वाद देने नहीं उठ सकेंगे। भाई उन्हें छोड़कर हमेशा के लिए जा चुका था। यह दृश्य देखकर हर किसी के आंख में आंसू आ गए।
घटना नलगोंडा के मडगुलापल्ली मंडल के एक गांव की है जहां चिंतापल्ली लक्ष्मैया (50) नाम के एक शख्स की रविवार को मौत हो गई। वह काफी वक्त से बीमार थे। इत्तेफाक से रविवार को रक्षाबंधन का त्योहार था और चिंतापल्ली की 5 बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने का इंतजार कर रही थीं।
भाई के शव पर बांधी राखी
भाई की मौत की खबर सुनकर सब बेसुध हो गईं। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि अब वह कभी लौटकर नहीं आएंगे। लेकिन बहनें तो बहनें हैं, अंतिम संस्कार के वक्त जब भाई की कलाई सूनी देखी तो अपनी राखी लेकर दौड़ पड़ीं जो उन्होंने बड़े प्यार से खरीदी थी। भाई के पार्थिव शरीर पर राखी बांधते हुए सिसकती बहनों ने हर किसी का दिल चीरकर रख दिया।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
This post has already been read 15638 times!