साउथैम्पटन। भारत के खिलाफ शनिवार को खेले गए विश्व कप मुकाबले में 11 रनों से मिली शिकस्त के बावजूद अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने कहा कि उनकी टीम विश्व कप में हर मैच के साथ बेहतर होती जा रही है।
भारत के खिलाफ मैच के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में गुलबदीन ने कहा, “मुझे लगता है कि हम दिन-ब-दिन बेहतर और बेहतर कर रहे हैं और यही वह टीम है जिसे मैं बनाना चाहता हूं। लेकिन, दुर्भाग्य से हम इस मौके से चूक गए और इसका श्रेय भारतीय टीम को जाता है।”
अफगानिस्तान ने भारत को कड़ी टक्कर दी। अफगानी गेंदबाजों ने भारत को 224 रनों पर रोक दिया। इसके बाद मोहम्मद नबी (52) और नैब (27) ने 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की काफी कोशिश की, लेकिन अंत में मोहम्मद शमी ने उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया।
नैब ने कहा कि अच्छी बात यह है कि राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और धोनी को बड़े शॉट खेलने से रोके रखा। हालांकि केदार जाधव और धोनी ने एक साझेदारी की, जो अफगानिस्तान को खेल से दूर ले गई।
नैब ने कहा कि भारत उनकी पसंदीदा टीम है और वह हमेशा भारत का समर्थन करते हैं लेकिन उन्होंने उन्हें हराने का मौका गंवा दिया।
नैब ने कहा, “भारत मेरी पसंदीदा टीम है और मैं हमेशा भारतीय टीम का समर्थन करता हूं। मैच के दौरान हमने सोचा था कि हम 225 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा करेंगे लेकिन भारत एक मजबूत पक्ष है और उन्होंने हमें हराया।”
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक अजेय है और उसने अपने सभी चार मैच जीते हैं। भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारतीय टीम अब 27 जून को वेस्टइंडीज का सामना करेगी।
This post has already been read 6403 times!