एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आखिरी मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। यह मैच डे-नाइट फॉर्मेट में पिंक गेंद से खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए टेस्ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान बना डाला। इस तरह वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला तिहरा शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 589 रन बनाकर घोषित कर दी। वॉर्नर 335 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से 39 चौके और एक छक्का निकला। अपनी नाबाद पारी के साथ ही वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर बन गए। उन्होंने ब्रेडमैन के 334 रन को पार कर लिया। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन 380 रनों के साथ इस मामले में पहले स्थान पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा जड़ने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में तिहरा शतक लगाते ही वे सातवें ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा हो। उनसे पहले पूर्व महान बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रेडमैन, बॉब सिम्पसन, बॉब काउपर, मार्क टेलर, मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क 300 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। इनमें से ब्रेडमैन दो बार यह कानामा कर चुके हैं।
पिंक बॉल टेस्ट तिहरा जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच पिंक गेंद से खेला जा रहा है। मैच में वॉर्नर तिहरा शतक शतक बनाकर नाबाद लौटे हैं। इस तरह वॉर्नर डे-नाइट टेस्ट मैच के इतिहास में तिहरा शतक जड़ने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। डे-नाइट टेस्ट में सबसे पहले पाकिस्तान के अजहर अली ने तिहरा शतक लगाया था। अजहर अली ने 13 अक्टूबर,2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 302 रन बनाए थे, जो गुलाबी गेंद का पहला तिहरा शतक था।
चौथा सर्वश्रेष्ठ नाबाद स्कोर
डेविड वॉर्नर दूसरे दिन 335 रन बनाकर नाबाद लौटे। वार्नर का यह नाबाद स्कोर टेस्ट क्रिकेट में चौथी सर्वश्रेष्ठ पारी है। वेस्टइंडिज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा इस मामले में पहले स्थान पर हैं। उनके नाम नाबाद 400 रन का रिकॉर्ड दर्ज है, जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है। इसके बाद गैरी सोबर्स नाबाद 365 रन, वॉली हेमंड नाबाद 336 रन हैं।
This post has already been read 7772 times!