गुजरात की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

अहमदाबाद । गुजरात के छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह शुरू हो गया और शुरूआती एक घंटे में पांच फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि थराद, राधनपुर, खेरालु, बयाड, अमराईवाड़ी और लूनवाड़ा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। केंद्रों पर मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुए और शाम 6 बजे समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि मतदान प्रारंभ होने के शुरूआती एक घंटे में प्रदेश के सभी छह सीटों पर पांच फीसदी मत पड़े हैं। उपचुनावों के लिए कुल 42 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस उपचुनाव को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि छह में से चार सीटें सत्तारूढ़ भाजपा के पास थीं। राधनपुर और बयाड में विधायक क्रमश: अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह जाला के इस्तीफे के कारण उपचुनावों की आवश्यकता पड़ी। वह दोनों कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।सत्तारूढ़ दल ने इस उपचुनाव में इस दोनों सीटों पर इन्हीं दोनों को उतारा है। इसके अलावा, थराद, लुनवाड़ा, खेरालु और अमराईवाड़ी में भाजपा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण उपचुनाव कराने पड़ रहे हैं।

भाजपा ने थराद में जीवराजभाई पटेल, लुनावाड़ा में जिग्नेश सेवक, खेरालु में अजमलभाई ठाकोर और अमराईवाड़ी में जगदीश पटेल को टिकट देकर मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने थराद से गुलाबसिंह राजपूत, राधनपुर से रघुभाई देसाई, खेरालु से बाबूजी ठाकोर, बयाड से जसुभाई पटेल, अमराईवाड़ी से धर्मेंद्र पटेल और लुनवाड़ा से गुलसिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है।इस साल हुए लोकसभा चुनावों में, भाजपा ने गुजरात में सभी 26 संसदीय सीटों पर जीत हासिल की थी।

This post has already been read 8181 times!

Sharing this

Related posts