*VLCC कांके रोड ने लॉन्च किये नए तकनीक के स्किन और इंच लॉस ट्रीटमेंट *

Ranchi: वीलसीसी कांके रोड ने नए साल में रांची के लोगों के लिए बेहतरीन ऑफर के साथ नए ट्रीट मेंट लॉन्च किए । स्किन के लिए स्विट्जरलैंड के मिरर शाइन ग्लो ट्रीट मेंट लॉन्च किया जिससे स्किन में छाइ और दाग बिल्कुल साफ़ हो जाते है। ठंड के मौसम को ध्यान रखते हुए अमेरिका के हाइड्रो स्किन ट्रीट मेंट लॉन्च किए गए जिससे स्किन में नमी बनी रहती हैं ।एक्सपर्ट के द्वारा बॉडी इंच लॉस और फर्मिंग के लिए लिपो लेज़र और मल्टी जेल मेटा ब्लास्ट लॉन्च किया गया जिससे 1 सिटिंग में 2-3 cm और 300 ग्राम तक वजन घटता है। लोगों को नए साल में यह प्रतिज्ञा लेने है कि वो अछे डाइट और लाइफस्टाइल को अपना कर शारीर को बीमारियों से दूर रखे उसके लिए 5 Kg वेट लॉस मात्र Rs 4999 /- में बुक कर सकते है। जनवरी में पैकेज बुकिंग करने में 30 से 40% तक डिस्काउंट चल रहा है। यह जानकारी निदेशक आलोक गेरा के द्वारा दी गई।

This post has already been read 1705 times!

Sharing this

Related posts