रातू : पत्रकार संघ की ओर से रविवार को मुख्यालय सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जिले भर के मीडिया कर्मियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकार सुरक्षा कानून, विशेष बीमा योजना लागू करने व आवास दिये जाने पर चर्चा की गयी। इसके उपरांत, प्रस्ताव पारित कर इन मांगों को लेकर राज्य के पत्रकारों की ओर राज भवन के समक्ष महाधरना दिये जाने और प्रखंड स्तर पर क्लब को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया।
झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश महासचिव
शिवकुमार अग्रवाल बतौर मुख्य व रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह विशिष्ट अतिथि थे। श्री अग्रवाल ने यूनियन और क्लब का कर्त्तव्यबोध कराते हुये कहा कि अधिकारों को पाने के लिये ट्रेड यूनियन समय की मांग है। उन्होंने यूनियन को पत्रकारों के लिये सुरक्षा कवच बताया। वहीं, श्री सिंह ने पत्रकार एकता की जोरदार वकालत की।
कार्यक्रम में कई लोगों ने अपनी बातें रखी। अध्यक्षता शिवप्रकाश तिवारी व संचालन रंगनाथ चौबे ने किया।
इन्होंने लिया हिस्सा
प्रेस क्लब के सचिवअखिलेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव जावेद अख्तर,अरविंद स्वर्णकार, राणा गौतम ,सत्यप्रकाश पाठक, प्रभात सिंह, शशि पांडेय, किसलय झा, प्रमोद सिंह, शेखर राम उपाध्याय, सुशील सिंह, सुनिल सिंह, सोहन सिंह, संजय कुमार, मो एजाज, कंचन तिवारी, केशव भगत, राजू चौबे, रामाशीष पांडेय, धर्मेंद्र गिरि, मो जमालुद्दीन, केदार महतो, श्रीमंत चटर्जी, कमलेश केशरी, सुनिल कुमार सिंह, रविचंद्र कपूर व मो सईद आदि।
This post has already been read 5124 times!