सियोल। पूर्ण सेवा प्रदाता एयरलाइन विस्तारा की इस साल की दूसरी छमाही में अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की योजना है। कंपनी ने चार साल पहले भारत में अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी। विस्तारा मंजूरी मिलने पर मध्यम एवं लंबी दूरी की उड़ान सेवाएं भी शुरू कर सकती है। यह एयरलाइन टाटा समूह एवं सिंगापुर एयरलाइन्स का संयुक्त उद्यम है। एयरलाइन कंपनियों के संगठन आईएटीए की वार्षिक आम बैठक से इतर विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लेस्ली थंग ने कहा, ”हम भारत को उभरते हुए बाजार के तौर पर देखते हैं। हम यहां लंबी अवधि के लिए हैं।” उन्होंने बिना किसी स्पष्ट विवरण के कहा कि एयरलाइन की 2019 की दूसरी छमाही में अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाओं की शुरुआत की योजना है। हालांकि एयरलाइन की साल की पहली छमाही में उड़ान सेवाओं की शुरुआत की योजना थी। वर्तमान में विस्तारा के पास 22 विमान हैं और वह हर सप्ताह तकरीबन 850 उड़ानों का परिचालन करती है।
This post has already been read 9926 times!