धनबाद । जिले के पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत गोविंदपुर – साहेबगंज मुख्य मार्ग में बडवाद मोड़ के पास चमड़े से लदे ट्रक की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। उग्र ग्रामीणों ने ट्रक को बड़ी मस्कत के साथ पकड़ा। वहीं ट्रक के पीछे लगे तिरपाल को हटाकर ग्रामीणों ने देखा कि उसमें जानवर के चमड़े लदे हुए हैं।
जिससे ग्रामीणों और भी आक्रोशित हो गए।घटना की सूचना पाकर पूर्वी टुंडी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीण के चंगुल से चालक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक में अवैध पशु के चमड़े लदे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने मृत गा के मालिक बादल मंडल को मुआवजे की मांग को लेकरघंटों सड़क को जाम किया।
This post has already been read 7352 times!