मरिएटा (अमेरिका)। भारत के स्टार खिलाड़ी विक्रम मल्होत्रा को पीएसए इवेंट सेंट्रेसेट बैंक मरिएटा स्क्वैश ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय विक्रम को सातवें वरीय मैक्सिको के जीसस कैमाचो ने शिकस्त दी। पांच गेमों तक चले मुकाबले में पहला दो गेम हारने के बाद विक्रम ने शानदार वापसी करते हुए अगले दो गेम में जीत दर्ज की,लेकिन जीसस ने आखिरी गेम जीतकर मैच अपने नाम किया। जीसस ने विक्रम को 11-6, 11-3, 5-11, 8-11,11-3 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बता दें कि विक्रम ने कोलम्बिया के एगर रामिरेज को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
This post has already been read 6959 times!