मुंबई। ‘गली बॉय’ अभिनेता विजय वर्मा, मीरा नायर की ‘ए सूटेबल बॉय’ में काम करने के लिए तैयार हैं और इसी के साथ यह उनका पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट होगा। मीरा नायर की यह सीरीज विक्रम सेठ के बहुचर्चित उपन्यास का रूपांतरण होगा और इसके नाम में भी कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। फिल्म में विजय, रशीद के किरदार को निभाते नजर आएंगे जो ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय में पढ़ने के साथ ही साथ अरबी भाषा का शिक्षक भी है।‘एक सूटेबल बॉय’ की कहानी आजादी के बाद के समय में चार परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है। विजय ने एक बयान में कहा, “मीरा नायर के इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर मैं काफी उत्साहित हूं। मैं उनके काम का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और इस पर काम करने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है।” इसकी शूटिंग इस साल सितंबर से शुरू होगी।
This post has already been read 7305 times!