रांची। कांके थाना क्षेत्र स्थित जेनिथ ट्रेडिंग इलेक्ट्रॉनिक दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक शातिर शाहिद खां को गिरफ्तार किया है।
एएसपी अमित रेणु ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 5 अप्रैल को इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में चोरी हुई थी। जिसके बाद कांके थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई एलईडी टीवी भी बरामद कर ली गयी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। शाहिद कोतवाली, बरियातू और सुखदेव नगर थानों में दर्ज मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि शाहिद खां की की गिरफ्तारी से घटनाओं में कमी आएगी। छापेमारी टीम में पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम, अरविंद सिंह और सशस्त्र बल शामिल थे।
This post has already been read 6696 times!