उपराष्ट्रपति कल करेंगे कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ

जिलों में बीस सूत्री प्रभारी मंत्री किसानों के खातों में भेजेंगे राशि

रांची। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शनिवार को रांची के हरमू मैदान से झारखंड में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत राज्य के 35 लाख किसानों को सरकार किस्तों में तीन हजार करोड़ रुपये देगी। उपराष्ट्रपति के रांची आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर हरमू मैदान में कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। योजना के पहले चरण में 10 अगस्त को उपराष्ट्रपति नायडू 15 लाख किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजेंगे। इस योजना के तहत एक से पांच एकड़ भूमि वाले किसानों को न्यूनतम पांच हजार और अधिकतम 25 हजार रुपये दिये जायेंगे। इससे वे बीज, खाद, कीटनाशक और खेती-बारी की अन्य आवश्यकताएं पूरी कर सकेंगे। नायडू मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ करने के साथ ही किसान सारथी रथ को भी रवाना करेंगे। इस रथ के जरिये किसानों को कृषि योजनाओं और सरकार की ओर से उन्हेंं मिलने वाले लाभ के अलावा तकनीकी जानकारी दी जायेगी। यह रथ राज्य के सभी जिलों में  एक माह तक घूमेगा। उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही सभी जिलों में बीस सूत्री के प्रभारी मंत्री संबंधित जिलों में किसानों के खाते में योजना की राशि को ऑनलाइन भेजेंगे। जिन स्थानों पर बीस सूत्री कार्यक्रम के प्रभारी नहीं हैं, वहां यह काम स्थानीय सांसद करेंगे।

This post has already been read 9942 times!

Sharing this

Related posts