राज्य सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार की मंजूरी
नई दिल्ली/रांची : आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार के आग्रह पर गठित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक में भाग लिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि अनुदान के लिए किसानों के चयन का आधार किसानों की वंशावली होगी जिसका सत्यापन जिलों के उपायुक्त और ग्राम पंचायत करेगी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से राज्य के लगभग 25 लाख किसान लाभान्वित होंगे.
ये रहे बैठक में उपस्थित
बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय कृषि सचिव संजय अग्रवाल, नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद्रा, स्थानिक आयुक्त झारखंड भवन एमआर मीना, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल भी उपस्थित थे.
This post has already been read 7785 times!