मुकाबला सॉन्ग के लिए वरुण धवन ने की थी रिक्वेस्ट

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3’ में मुकाबला सांग में हिस्सा बनने के लिये प्रभुदेवा से रिक्वेस्ट की थी। रेमो डिसूजा की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ अगले महीने रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर आने के बाद लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का नया सॉन्ग ‘मुकाबला’ रिलीज हो गया है। यह गाना प्रभुदेवा की फिल्म ‘हमसे है मुकाबला’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘मुकाबला’ का रीक्रिएशन है। गाने को बहुत अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। रेमो डिसूजा ने फिल्म के सॉन्ग ‘मुकाबला’ के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि श्रद्धा कपूर इस गाने का पार्ट बनने वाली थीं लेकिन वरुण धवन इसमें गानें में काम करना चाहते थे। वह इस पॉप्युलर सॉन्ग पर डांस के मौके से चूकना नहीं चाहते थे। रेमो डिसूजा ने बताया कि वरुण धवन की रिक्वेस्ट पर उन्हें गाने में लिया गया। यह फिल्म ‘एबीसीडी’ सीरीज की तीसरी फिल्म है। रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनीं ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।

This post has already been read 7134 times!

Sharing this

Related posts