वाड्रा से ईडी ने की 7 घंटे पूछताछ

नई दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष विदेश में अवैध तरीके से खरीदी गई संपत्ति के मामले में पेश हुए। अधिकारियों के अनुसार वाड्रा सुबह 10:45 बजे ईडी के इंडिया गेट के नजदीक स्थित ऑफिस पहुंचे। उनसे यहां करीब सात घंटे तक पूछताछ हुई। वाड्रा को 31 मई को भी ईडी के समक्ष पेश होना था लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए वह पेश नहीं हुए। इससे पहले 30 मई को एजेंसी में ‘प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट’ के तहत उनका बयान रिकॉर्ड किया गया था। ईडी के समक्ष पेश होने से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह 13वीं बार ईडी के समक्ष पेश होने जा रहे हैं, इस दौरान उनसे करीब 80 घंटे से ज्यादा पूछताछ हो चुकी है। वह ईडी से पूछताछ से संबंधित सनसनीखेज और गैरजरूरी ड्रामा के बीच हर प्रकार के प्रश्न का उत्तर दे चुके हैं। वह पूरी तरह से शांत हैं लेकिन उनके स्वास्थ्य से जुड़े हुए मुद्दों को उठाना सही नहीं है। वह चाहते हैं कि उन्हें और अधिक मजबूती मिले ताकि वह आगे भी सशक्त बने रहें। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक से वह बेबुनियाद आरोपों से लड़ रहे हैं। शारीरिक स्थिति बदल सकती है लेकिन व्यक्ति की ईमानदारी भरी सोच नहीं बदल सकती। वह सत्य के साथ दृढ़ता के साथ खड़े हैं।

This post has already been read 10466 times!

Sharing this

Related posts