इस्लामाबाद। अमेरिका और तालिबान के बीच शनिवार को कतर में नए सिरे से शांति वार्ता शुरू होने वाली है। गौरतलब है कि इससे ठीक पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा था कि अमेरिका को आशा है कि एक सितंबर तक अफगान शांति समझौता हो जाएगा। दोहा स्थित तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने बताया कि शनिवार सुबह अमेरिका के शांति दूत जलमै खलीलजाद के साथ बातचीत शुरू होगी।
This post has already been read 6735 times!