अमेरिका के प्रतिबंध का हुवावेई के विमानन कारोबार पर नहीं पड़ा है कोई असर : अधिकारी

सियोल। चीन की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी हुवावेई के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई और कई देशों द्वारा उसके मोबाइल नेटवर्क को अवरुद्ध करने की प्रक्रिया शुरू करने के बावजूद कंपनी के विमानन कारोबार पर ‘कोई असर’ नहीं पड़ा है। अमेरिका और चीन के बीच तेज होते व्यापार युद्ध का असर हुवावेई पर भी दिखा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसी कड़ी में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चीन की विनिर्माता कंपनी को काली सूची में डालने का निर्णय किया है। हुवावेई के वैश्विक परिवहन कारोबार इकाई के प्रमुख इमान लुई ने कहा कि कंपनी के विमानन कारोबार पर अभी इन चीजों का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। कंपनी दुबई हवाईअड्डे और सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे सहित 50 से अधिक हवाईअड्डों और 15 एयरलाइन को सूचना-प्रौद्योगिकी से जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है।

This post has already been read 7370 times!

Sharing this

Related posts