कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने चालू वित्त वर्ष में करीब 1,000 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज करने का लक्ष्य रखा है। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अशोक कुमार प्रधान ने यह बात कही। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 95 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
इससे पहले की लगातार सात तिमाहियों में उसे घाटा हुआ था। अप्रैल-जून अवधि में बैंक को 105 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के पहले दौर से अलग प्रधान ने को बताया, ” मुझे भरोसा है कि चालू वित्त वर्ष की शेष तिमाहियों में भी हम लाभ दर्ज करेंगे।
हम 2019-20 में करीब 1,000 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। ” उन्होंने कहा कि बैंक के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 800-1,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की संभावना है। प्रधान ने कहा कि बैंक ने करीब 73,000 करोड़ का कर्ज वित्तरित (लोनबुक) किया हुआ है। मार्च अंत तक हम इसे बढ़ाकर करीब 81,000 करोड़ रुपये करना चाहते हैं।
This post has already been read 7551 times!