दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सितंबर में न्यूयार्क में होने वाले जलवायु कार्रवाई सम्मेलन 2019 से पहले 30 जून से एक जुलाई के बीच इसकी तैयारियों से जुड़ी बैठक की मेजबानी करेगा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस दुनियाभर के 1000 से ज्यादा राजनीतिक नेताओं और जलवायु कार्रवाई विशेषज्ञों का अबुधाबी जलवायु सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में स्वागत करेंगे। उच्च-स्तरीय बैठक का उद्देश्य न्यूयॉर्क शिखर सम्मेलन के लिये एजेंडा की रूपरेखा बनाना और इस में पेश किये जाने वाले प्रस्तावों के मसौदे को तैयार करना है। यूरोप, एशिया, दक्षिण अमेरिका और अफ्रीकी देशों के मंत्रियों सहित प्रमुख जलवायु कार्रवाई विशेषज्ञ इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
This post has already been read 5306 times!