प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों ने वीर सावरकर को किया नमन

नई दिल्ली। वीर सावरकर (विनायक दामोदर सावरकर) की 136वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा के राष्ट्रीय अमित शाह ने उनको याद किया।

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को ट्वीट संदेश में लिखा- वीर सावरकर को हम उनकी जयंती पर नमन करते हैं। वीर सावरकर ने भारत को मजबूत बनाने के लिए असाधारण साहस, देशभक्ति और असीम प्रतिबद्धता का परिचय दिया। उन्होंने देशवासियों को राष्ट्र के निर्माण के प्रति खुद को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट संदेश में कहा-मैं वीर सावरकर को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। वह एक साहसी स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने हमारे समाज में सुधार के लिए बहुत सारे प्रयास किए। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान सावरकर का साहस और राष्ट्र में उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।

अरुण जेटली ने ट्वीट में लिखा-वीर सावरकर के जीवन और कृतियों को हम उनकी जयंती पर याद करते हैं और उन्हें  हम श्रद्धांजलि देते हैं। उनके राष्ट्रवादी आदर्श, देशभक्ति और साहस से नई पीढ़ियों को हमेशा सीख मिलती है। हम वीर सावरकर को नमन करते हैं।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, वीर सावरकर एक ऐसे अद्वितीय क्रांतिकारी थे, जिन्होंने करोड़ों लोगों के हृदय में उत्कृष्ट राष्ट्रभक्ति का दीप प्रज्ज्वलित किया। उन्होंने भारतीय राजनीति में तुष्टिकरण की नीति का पुरजोर विरोध किया और उसे भारत के लिए बड़ा खतरा बताया। उन्होंने ट्वीट में  लिखा-वीर सावरकर ने राष्ट्रसेवा के साथ-साथ जातिप्रथा के खिलाफ लड़ाई लड़ी और हमारी भाषा में व्याप्त कमियों को दूर करने का भी काम किया। ऐसे प्रखर राष्ट्रभक्त, महान स्वतंत्रता सेनानी और अनुकरणीय युगदृष्टा की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

वीर सावरकर का जन्म 28 मई, 1883 में महाराष्ट्र के नासिक जिले के भागुर गांव में हुआ था। उनकी मां का नाम राधाबाई सावरकर और पिता का नाम दामोदर पंत सावरकर था। वीर सावरकर हिंदुत्ववादी नेता, राजनीतिक चिंतक और स्वतंत्रता सेनानी थे। सावरकर पहले ऐसे स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता हैं,  जिन्होंने विदेशी कपड़ों की होली जलाई।

.

This post has already been read 7175 times!

Sharing this

Related posts