नई दिल्ली। गौतम गंभीर, हरसिमरत कौर सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर शनिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा, “मैं श्री जेटली की 67 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वह मेरे लिए एक पिता की तरह थे। एक बड़ी प्रेरणा और प्रेरक होने के अलावा उन्होंने मेरे जीवन के प्रत्येक कदम में मेरा मार्गदर्शन और समर्थन भी किया। मैं हमेशा उनकी कमी खलती है।”
अकाली नेता और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर कहा, “मैं श्री अरुण जेटली जी को एक अद्भुत मार्गदर्शक और एक करिश्माई नेता के रूप में याद करती हूं। पंजाब के साथ उनका घनिष्ठ संबंध था और राज्य के लोगों को उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। उनकी जयंती पर, मैं उस व्यक्ति को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं जिसने अपनी निस्वार्थता और विनम्रता के साथ दिल जीता।”
भाजपा के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा, “अरुण जेटली जी बुद्धिमान सांसद थे और मुझे दो दशकों से अधिक समय तक उन्हें जानने और एक दूरसंचार उद्यमी के रूप में और फिर एक सांसद के रूप में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ”
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा, “आज श्री अरुण जेटली की जयंती पर अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हें याद करता हूं। वह अब इस दुनिया में नहीं है। उनके उत्कृष्ट व्यक्तित्व कई छाप हैं जिन्हें आसानी से मिटाया नहीं जा सकता।”
केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने ट्वीट कर कहा, आप हमेशा से थे और अपनी दिलचस्प टिप्पणियों के कारण दिन प्रतिदिन … सुलभ, उपलब्ध है। आज भी जब भी कोई मुद्दा सामने आता है तो मन श्री जेटल के विचार उठने लगते है। इस पर श्री जेटली के क्या विचार होगे।”
पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा0 महेश शर्मा ने ट्वीट कर कहा, “उस महान दूरदर्शी और तेजस्वी को श्री अरुण जेटली को उनकी जयंती पर याद करते है जिन्होंने अपने अनन्य ज्ञान साथ देश की सेवा की। हमारे दिलों और दिमाग में देश के लिए उनका योगदान सर्वोपरि है और हमेशा रहेगा।”
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 24 अगस्त को श्री जेटली का निधन हो गया था। उन्हें संसद में वाद-विवाद कौशल के लिए जाना जाता था और वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंत्री रहे।
This post has already been read 4955 times!