जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद भाग रहे दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक नक्सली बामन 2 लाख का इनामी प्लाटून कम्पनी 16 का सदस्य है। दूसरा एक लाख का इनामी जनताना सरकार का अध्यक्ष लक्ष्मण वेट्टी है। आईजी (बस्तर) विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि बारसूर थाने से संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम मंगनार के निकट घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। करीब एक घंटे की मुठभेड़ के बाद नक्सली पस्त हो गए। वे जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए, लेकिन भागते हुए दो नक्सलियों को पुलिस ने दबोच लिया। घटनास्थल से बैनर, पोस्टर, दवाइयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, दैनिक उपयोग की ढेरों सामग्रियां बरामद हुई हैं।
This post has already been read 30185 times!