किश्तवाड़। सुरक्षाबलों द्वारा किश्तवाड़ में आतंकियों तथा उनके सहयोगियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के दो ओवर ग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए ओवर ग्राउंड वर्करों में से एक टाप हिज्ब आतंकी जहांगीर सरूरी का भाई है। सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ की पहाडियों में मंगलवार देर रात को छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो ओवर ग्राउंड वर्कर को धर-दबोचा। गिरफ्तार किए गए वर्करों की पहचान अब्दुल करीन तथा दानिश नसीर निवासी डैचन के रूप में हुई है। अब्दुल करीन हिज्ब आतंकी अमीन भट्ट उर्फ जहांगीर सरूरी का भाई है। अभियान के एक हिस्से के रूप में 12 आतंकियों और उनके समर्थकों को पहले ही सुरक्षाबलों द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
This post has already been read 75391 times!