-इंदिरापुरम में भी पार्क में बैठे युगल प्रेमी से वसूली के मामले में पांच पुलिस वाले सस्पेंड
गाजियाबाद। ढाई लाख की रिश्वत नहीं देने पर मुरादनगर पुलिस ने नोएडा के एक बिल्डर के रिश्तेदार को फर्जी तरीके से शराब तस्करी का आरोप लगाकर भेज दिया। मामले की शिकायत के बाद जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस महानिरीक्षक अलोक सिंह ने दो दारोगाओं व एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा इंदिरापुरम में भी पार्क में बैठे युगल प्रेमी से वसूली के मामले में पांच पुलिस वालों को एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया। गाजियाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा निवासी बिल्डर विक्रम शर्मा ने आईजी जोन के यहां शिकायत की थी कि 21 जुलाई को उनका रिश्तेदार मेरठ से आ रहा था। मुरादनगर पुलिस ने उसे रोककर ढाई लाख रुपये की रिश्वत मांगी। रिश्वत न देने पर उसको फर्जी तरीके के शराब तस्कर बताते हुए जेल भेज दिया और उसकी नई कार भी जब्त कर ली। आईजी ने 20 जुलाई को इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक रूरल नीरज जादौन को सौंप दी। जादौन ने जांच पूरी करके आईजी को रिपोर्ट सौंप दी जिसमें आरोपों को सही पाया गया। इसके बाद आईजी ने मुरादनगर थाने में तैनात दारोगा दीपक, विपिन व सिपाही सिंह राज को सस्पेंड कर दिया। इसी तरह इंदिरापुरम में भी पार्क में बैठे युगल प्रेमी से वसूली के मामले में पांच पुलिस वालों को एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने सस्पेंड कर दिया। इन पुलिस कर्मियों में अमित, अमित-2, केशव, सुरेन्द्र व सोमेंद्र हैं।
This post has already been read 11642 times!