मुराईडीह कोल डंप परिसर में दो गुटों में मार-कुटाई, पुलिस ने संभाला मोर्चा

बरोरा (धनबाद): बीसीसीएल के मुराईडीह कोल डंप पर रविवार को दो गुटों के बीच मारपीट हुई। दोनों गुटों के समर्थकों ने देखते ही देखते एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों ने शक्ति दिखाई और स्थिति को नियंत्रित किया। सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस बल, टाईगर के जवान व सीआईएसएफ जवान को बुलाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कौशिश की लेकिन मानने को तैयार नहीं हुए। इस लड़ाई के पीछे रंगदारी और सरदारी विवाद बताया जा रहा है।
सिंडिकेट सर्मथकों का कहना है कि जबतक पहले बकाया ट्रक लोडिंग का भुगतान कन्हाई चौहान नहीं करते हैं तबतक उसके ट्रकों मे लोडिंग नहीं होने दिया जाऐगा। जबकि सिंडिकेट विरोधियों का कहना है कि लोडिंग मजदूरों की मजदूरी देने को तैयार है। लोडिंग मे रंगदारी नहीं दिया जाऐगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष कोल डंप पर आमने सामने हैं। लोडिंग मजदूर भी धरना पर बैठ गए। कन्हाई चौहान अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस दोनों पक्षों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। दोनों सर्मथक गुटों में बंटकर डंप मे घुम रहे हैं।
प्रशासन ने दोनों पक्षों की तनाव को देखते हुए कन्हाई चौहान की ट्रकों मे शुक्रवार से लोडिंग बंद रखने का मौखिक रूप से आदेश जारी किया है। इस संबंध में बीसीसीएल प्रबंधन मौन धारण किया हुआ है। बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से डंप मे ऑलोटमेंट जारी है।

This post has already been read 5706 times!

Sharing this

Related posts