रांची : सुखदेव नगर थाना पुलिस ने लूट की योजना बनाते दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में अजय कुमार साव (19) और बोबी महली (20) शामिल हैं। इनके पास से एक देसी कट्टा और एक ऑटो बरामद किया गया है। सिटी एसपी सौरभ ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक हथियार के साथ क्षेत्र में घूम रहे हैं जो हथियार का भय दिखाते हुए लोगों से लूटपाट और छिनतई का प्रयास कर सकते हैं। सूचना के बाद सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी के नेतृत्व में न्यू मार्केट चौक के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में एक ऑटो जो रातू रोड से न्यू मार्केट की ओर आ रही थी। उसमें दो लोग सवार थे। ऑटो पर सवार लोग पुलिस को देखकर वापस रातू की ओर गाड़ी मोड़ने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल ने दौड़ाकर पकड़ा लिया। दोनों गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि हथियार का भय दिखाकर वे लोग लूटपाट और छिनतई करने की योजना बनाए थे। इसी दौरान पकड़े गए। गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
This post has already been read 4510 times!