रंगदारी मांगने के मामले में दो गिरफ्तार

रांची। रांची जिले के पंडरा के व्यवसायी आशीष गुप्ता से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि घटना के बाद सिटी एसपी और कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी सहयोग के आधार पर 19 मार्च को रंगदारी मांगने के मुख्य आरोपी रितेश वर्मा उर्फ लल्लू उर्फ रितेश सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने राजेश तिर्की को भी गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस ने पूर्व में ही दो आरोपितो आकाश कुमार पाठक और सेराज अहमद को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि पंडरा के व्यवसायी आशीष गुप्ता को 24 फरवरी को उनके मोबाइल फोन पर इस नंबर 85 3 9990 506 से फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। रुपये पीएलएफआई के नाम से मांगी गई थी।

This post has already been read 8688 times!

Sharing this

Related posts