बोकारो । बोकारो थर्मल स्थित कारो स्पेशल फेज दो सहित निशन हाट झोपड़पट्टी कॅालोनी, डीवीसी की आवासीय एचएमटी कॉलोनी के 50 से भी ज्यादा घरों में रहने वाले लोगों के लिए नूरी नगर स्थित डीवीसी का ऐश पौंड आफत के रुप में बुधवार की रात लगभग दो बजे टूट पड़ा। डीवीसी का एक नंबर पौंड 50 मीटर तक भरभराकर टूट गया। रात्रि में अपने घरों में सोये लोग जब तक कुछ समझ पाते उनके घरों में पांच फीट तक छाई युक्त स्लरी प्रवेश कर गया और घरों में रखा लाखों रुपये के सारे सामानों को नष्ट एवं बर्बाद कर दिया।
पौंड स्थित पंप हाऊस में मैकनिकल का काम करने वाली कंपनी जेजी इंजीनियरिंग तथा केबी इंजीनियरिंग में नाईट गार्ड का काम करनेवाले मो जफर अन्सारी, अभिमन्यु महतो, पंकज कुमार, समुंदर, नूनुचंद महतो, संतोष, ईश्वर महतो, पारस, पिंटू कुमार, निर्मल महतो आदि ने बताया कि बुधवार की रात अचानक से पौंड से काफी मात्रा में पानी पंप हाऊस में भरने लगा तो उन्होंने पावर प्लांट में मोबाईल से फोन करके पावर काटने को कहा। पावर नहीं काटने के कारण पंप हाऊस का मोटर जलने का खतरा था। उन्होंने कहा कि इसी बीच एक नंबर ऐश पौंड टूट गया और काफी तेज मात्रा में स्लरी पंप हाऊस एवं केबी इंजीनियरिंग के कार्यस्थल पर भर गया। कहा कि उनलोगों ने भागकर अपनी-अपनी जान बचायी। पंप हाऊस एवं पैनल सिस्टम में पानी एवं स्लरी भरने से पूरी मशीन तथा गार्ड प्रकाश की मोटरसाइकिल भी उसी में डूब गयी।
मंत्री ने कार्रवाई के लिए लिखा
सूबे के मंत्री सरयू राय ने झारखंड सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु नियंत्रण विभाग के सचिव को कार्रवाई एवं जांच को लिखा है। उन्होंने लिखा कि बोकारो थर्मल पावर प्लांट का ऐश पौंड टूटने से हजारों टन छाई दामोदर नद में प्रवाहित कर दी गई है। नदी में छाई ही छाई बह रही है। यह आपदा मानव निर्मित है। उपायुक्त बोकारो एवं अनुमंडलाधिकारी बेरमो से मामले की जांच करायें तथा जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम- 1974 के प्रासंगिक प्रावधान के तहत डीवीसी प्रबंधन और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायें।
एसडीएम एवं सीओ ने लिया क्षति का जायजा
डीवीसी का पौड टूटने एवं उससे प्रभावित लोगों के घरों की क्षति का आकलन करने को सूचना पाकर बेरमो एसडीम प्रेम रंजन एवं सीओ मनोज कुमार बोकारो थर्मल पहुंचे। बेरमो एसडीएम ने तड़के ही स्थिति का जायजा लिया तथा बेरमो सीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
This post has already been read 8560 times!