रांची। रघुवर दास ने रांची स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम देशहित में तत्पर रहें ताकि देश की एकता और अखंडता बरकरार रखने के लिए डॉ. मुखर्जी का बलिदान व्यर्थ न जाये। राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा किये गये कार्यों और योगदान को याद करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मानवता के सच्चे उपासक के साथ ही प्रखर शिक्षाविद् भी थे। उनके दिखाये गये मार्ग चलकर हम सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
This post has already been read 6937 times!