धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन पर एक जुलाई से फिर चलेंगी ट्रेनें

धनबाद। धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन एक जुलाई से शुरू हो जाएगा। इस रेल लाइन के नीचे आग लगी होनेे के कारण दो वर्षों से रेल यातायात बंद चल रहा था। रेलवे और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने इस लाइन का फिर से निरीक्षण किया और ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दे दी है। एक जुलाई से इस रूट पर जो ट्रेनें चलेंगी, उनमें सिंकदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अप और डाउन, हैदराबाद-रक्साैल एक्सप्रेस अप और डाउन समेत मालदा-टाउन सूरत एक्सप्रेस, रांची-कामाख्या एक्सप्रेस, रांची-जयनगर एक्सप्रेस, रांची-दुमका एक्सप्रेस, पटना-हटिया पाटिलपुत्रा एक्सप्रेस, रांची-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि विगत दो वर्षों से इस रेलवे लाइन के नीचे आग लगी होने के कारण ‘डायरेक्टर जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी’ ( डीजीएमएस) ने रिपोर्ट दी थी कि इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेन चलाने से कभी भी जानमाल का नुकसान हो सकता है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी। इसके बाद दो साल तक इस लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहा। रेलवे और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने इस लाइन का फिर से निरीक्षण किया और ट्रेन परिचालन के लिए धनबाद-चंद्रपुरा लाइन को उपयुक्त माना। साथ ही इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी। बोर्ड ने अंतिम निर्णय के बाद ट्रेनों के चलाने पर मुहर लगा दी है। अब एक जुलाई से इस रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू हो जाएगा।

This post has already been read 7013 times!

Sharing this

Related posts