कॉमेडी फिल्म ‘लाइफ में टाइम नहीं है किसी को’ का ट्रेलर लांच

मुंबई। कॉमेडी हिंदी फिल्म ‘लाइफ में टाइम नहीं है किसी को’ का ट्रेलर मुंबई में लांच किया गया। इस दौरान कृष्णा अभिषेक, शक्ति कपूर, गोविन्द नामदेव, अंजन श्रीवास्तव, गोपी भल्ला और हेमंत पांडे, अनूप जलोटा, सुनील पाल व अन्य कलाकार उपस्थिति थे। इस फिल्म के निर्माता मनीष रांदेर, श्यामसुन्दर मालानी, राजेश रांदेर, विष्णु सारदा और संजय गर्ग हैं। पूजा मूवीज और फन के बैनर तले बनी इस फिल्म के लेखक निर्देशक मनोज शर्मा हैं। सनी अग्रवाल ने प्रोजेक्ट डिजाइन किया है, वहीं प्रवीण भारद्वाज ने फिल्म में संगीत दिया है। इस फिल्म में कृष्णा अभिषेक, युविका चौधरी, रजनीश दुग्गल, शक्ति कपूर, राजपाल यादव, हेमंत पांडे, अंजन श्रीवास्तव, गोविन्द नामदेव, टीकू तलसानिया, हिमानी शिवपुरी, गोपी भल्ला और अन्य कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।

This post has already been read 7173 times!

Sharing this

Related posts