खूंटी। तोरपा थाना के खेरखई मोड़ के पास मंगलवार की शाम यात्रियों से भरे ऑटो के पलट जाने से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि बच्चे की मां और दादी गंभीर रूप से घायल हो गयीं। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भती कराया गया है। इस परिवार के तीन अन्य लोगों को भी मामूली चोट लगी है। जानकारी कें अनुसार रनिया थाना के अड़ीकेल महुआटाली की बहालेन गुड़िया अपनी सास सिबिलिया गुड़िया और डेढ़ वर्षीय पुत्र आनंद और व परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ तोरपा साप्ताहिक मंगल बाजार से अपने गांव के ऑटो से महुआटोली लौट रहे थे। तोरपा-सिमडेगा रोड पर खेखई मोड़ के पास चालक का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो पलट गया। इससे घटनास्थल पर ही बच्चे आनंद की मौत हो गयी जबकि उसकी मां व दादी घायल हो गयीं। स्थानीय लोगों ने 108 राट्रीय एंबुलेस सेवा को दुर्घटना की सूचना दी। कुछ देर में एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल तोरपा में भर्ती कराया गया।
This post has already been read 7652 times!