वक्त की मांग हैं कि मुस्लिम अब मोदी को वोट करें : कपिल मिश्रा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता व करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने देश के मुस्लिम समुदाय से नरेन्द्र मोदी को वोट देने की बात कही है। उन्होंने इसे वक्त की मांग बताते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय को कांग्रेस, मुलायम, मायावती,नायडू, ममता बनर्जी, केजरीवाल जैसे नेता के हाथों का खिलौना बनना बंद करना चाहिए।

कपिल मिश्रा ने मंगलवार को एक ब्लॉग के जरिए इस मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने ब्लॉग में कहा कि लगभग पचास साल बाद देश ने एक पूर्ण बहुमत सरकार को दोबारा जनादेश दिया हैं। जात-पात के नाम पर वोट बांटने की राजनीति करने वाले अपने बेटों और अपनी पत्नी तक की सीटें नहीं बचा सके। गांधी परिवार और सिंधिया खानदान तक को अपनी पुश्तैनी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है।

मिश्रा ने कहा कि देश के इस बदलाव के दौर में केवल एक बड़ा समूह है जो इस जीत में अपना योगदान नहीं बता पा रहा है और वो मुस्लिम समाज है। जिस भी पार्टी ने जहां भी मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा, केवल मुस्लिम समाज के भरोसे लड़ा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को वायनाड तक केवल इसलिए जाना पड़ा कि मुस्लिम वोट उन्हें कम से कम संसद तक तो पहुंचा दे। विपक्षी पार्टियां मुस्लिम वोट लेने के लिए लड़ती तो हैं लेकिन इनमें से किसी ने भी मुस्लिम समाज के लिए कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने केवल मुस्लिम वोट पाने के लिए मोदी का डर दिखाया और अपनी राजनीति चमकाई, लेकिन इसका नुकसान केवल मुस्लिम समाज को हुआ। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में दिए अपने भाषण में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का नारा दिया है। उन्होंने देश के मुसलमानों की तरफ एक हाथ बढ़ाया है। ऐसे में आगे आकर उस हाथ को थामने की जिम्मेदारी मुस्लिम समाज की हैं। मुस्लिम समाज आज तक केवल एक धर्म की तरह वोट करता आया है। अब समय आ गया है कि पूरे देश के साथ मिलकर एक देश की तरह वोट किया जाए।

This post has already been read 8070 times!

Sharing this

Related posts