Garhwa,तीन युवकों की गुफा में दम घुटने से मौत,शव गुफा के 20 फीट अंदर

Jharkhand : गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिकार खेलने गये नौ में से तीन युवकों की गुफा में दम घुटने से मौत हो गयी। मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बाहर निकाला गया। दो युवकों के शव गुफा के 20 फीट अंदर हैं, जिन्हें निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है। हालांकि, यह नाकाफी साबित हो रहा है। प्रशासन अब एनडीआरएफ को बुलाने की तैयारी में है।

और पढ़ें : Health,अनियंत्रित डायबिटीज़ का मतलब,किडनी बिमारी का आमंत्रण

मृतकों में डंडई थाना क्षेत्र के उपेंद्र कोरवा का शव निकाला जा चुका है, जबकि 20 फीट नीचे पत्थर के चट्टानों की गुफा में फंसे युवकों में श्याम बिहारी कोरवा और उमेश कोरवा बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार घटना मेराल थाना क्षेत्र के तिसरटेटूका पंचायत के टेटूका गांव के पकवा बांध पहाड़ की है। डंडई थाना क्षेत्र के चकरी टोला के कोरवा जाति के नौ युवक पहाड़ में शिकार की तलाश में गये थे।

इसे भी देखें : आदिवासी युवक को वाहन से घसीट कर मारने वाले के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

साहिल को पकड़ने के लिए छह युवक करीब 20 फीट नीचे पथरीली गुफा में उतर गये। आगे के दो युवक गुफा के मोड़ पर अंदर घुस गये। तीसरा जैसे ही मोड़ पर पहुंचा, उसका दम घुटने लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। पीछे के दो अन्य साथियों ने उसे किसी तरह खींचकर गुफा से बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद मेराल थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे। गुफा में फंसे दोनों लोगों को निकालने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग तथा थाना पुलिस के जवान प्रयास कर रहे हैं। गुफा की खुदाई के लिए दो जेसीबी मशीन मंगाई जा रही है।लोगों के कहने पर पुलिस प्रशासन ने घटना की सूचना एनडीआरएफ की टीम को दी है।

This post has already been read 10681 times!

Sharing this

Related posts