नैरोबी। एथलेटिक्स इंटिग्रीटि यूनिट (एआईयू) ने डोप टेस्ट में विफल होने पर केन्या के तीन एथलीटों को निलंबित कर दिया है। इन एथलीटों में अफ्रीकन यूथ गेम्स में 800 मीटर में रजत पदक जीतने वाली एंजेला मुनगुती भी शामिल हैं। मुनगुती के नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ की मात्रा पाई गई थी, उनके पास अंतिम फैसला आने तक बी सैम्पल देने और इस फैसले को चुनौती देने का मौका है। उनकी अपील अगर विफल हो जाती है तो उन पर चार साल का प्रतिबंध लग सकता है। मुनगुती के अलावा फिलिप किमुटाई और विसेंट याटोर भी डोप टेस्ट में विफल रहे हैं। इन तीनों को मिलकर अब केन्या के कुल 15 खिलाड़ी डोपिंग के कारण निलंबित किए जा चुके हैं। एआईयू ने एक बयान में कहा आईएएएफ के डोपिंग रोधी नियमों के अंतर्गत अंतिम सुनवाई होने से पहले खिलाड़ियों को अस्थायी तौर पर निलंबित किया जाता है और उन्हें किसी भी तरह की खेल संबंधी गतिविधियों में हिस्सा लेने से दूर रखा जाता है
This post has already been read 7935 times!